Thursday, 24 May 2012

ऊंचे लोग ऊंची पसंद ....

जी हां, आज यही कहानी सुन लीजिए, ऊंचे लोग ऊंची पसंद । मेरी तरह आपने  भी महसूस किया होगा  कि एयरपोर्ट पर लोग अपने घर या मित्रों से अच्छा खासा अपनी बोलचाल की भाषा में बात करते रहते हैं, लेकिन जैसे ही हवाई जहाज जमीन छोड़ता है, इसमें सवार यात्री भी जमीन से कट जाते हैं और ऊंची ऊंची छोड़ने लगते हैं। मुझे आज भी याद है साल भर पहले मैं  इंडियन एयर लाइंस की फ्लाइट में दिल्ली से  गुवाहाटी जा रहा था । साथ वाली सीट पर  बैठे सज्जन  कोट टाई में थे, मैं तो ज्यादातर जींस टीशर्ट में रही रहता हूं। मैंने उन्हें कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर अपने घर वालों से बात करते सुना था, बढिया राजस्थानी भाषा में बात कर रहे थे। लेकिन हवाई जहाज के भीतर कुछ अलग अंदाज में दिखाई देने लगे। सीट पर बैठते ही एयर होस्टेज को कई बार बुलाकर तरह तरह की डिमांड कर दी उन्होंने । खैर मैं समझ गया,  ये टिपिकल केस है । बहरहाल थोड़ी देर बाद ही वो  मेरी तरफ मुखातिब हो गए ।

सबसे पहले उन्होंने अंग्रेजी में मेरा नाम पूछा तो  मैने उन्हें  बताया कि गुवाहाटी  जा रहा हूं । उन्होंने  फिर दोहराया मैं तो आपका नाम जानना चाहता था, मैने फिर गुवाहाटी ही बताया। उनका चेहरा सख्त पड़ने लगा,  तो  मैने उन्हें बताया कि मैं  थोडा कम सुनता  हूं और  हां अंग्रेजी तो बिल्कुल नहीं जानता हूं । इस समय उनका  चेहरा देखने लायक था । बहरहाल दो बार गुवाहाटी बताने पर उन्हें मेरा नाम जानने में कोई इंट्रेस्ट नहीं रह गया । कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि आप काम  क्या करते हैं। मैने कहा दूध बेचता हूं । दूध बेचते हैं ? वो  घबरा से गए, मैने कहा क्यों ? दूध बेचना गलत है क्या ?  नहीं नहीं  गलत नहीं है, लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आप क्या कह रहे हैं,  मतलब आपकी डेयरी है ? मैने कहा बिल्कुल नहीं  दो भैंस  हैं, दोनो से 12 किलो दूध होता है, 2 किलो घर के इस्तेमाल  के लिए रखते हैं और बाकी  बेच देता हूं।

पूछने  लगे  गुवाहाटी  क्यों  जा रहे हैं.. मैने कहा कि एक भैंस  और खरीदने का इरादा है, जा रहा हूं माता कामाख्या देवी का आशीर्वाद लेने । मित्रों इसके बाद  तो उन सज्जन के यात्रा की ऐसी बाट  लगी कि मैं  क्या बताऊं । दो घंटे की  उडान के दौरान बेचारे अपनी सीट में ऐसा सिमटे रहे कि कहीं वो  हमसे छू ना जाएं । उनकी मानसिकता मैं  समझ रहा  था । उन्हें लग रहा था कि बताओ  वो एक  दूध बेचने वाले  के साथ सफर कर रहे हैं । हालत ये हो गई मित्रों की पूरी यात्रा में वो अपने दोनों हाथ समेट कर अपने पेट पर ही रखे रहे । मैं बेफिक्र था और  आराम  से सफर का लुत्फ उठा रहा था।

मजेदार बात तो यह रही कि शादी के जिस समारोह में मुझे जाना था, वेचारे वे भी वहीं आमंत्रित थे । यूपी कैडर के एक बहुत पुराने आईपीएस वहां तैनात हैं । उनके बेटी की शादी में हमदोनों ही आमंत्रित थे । अब शादी समारोह में मैने भी शूट के अंदर अपने को  दबा रखा था, यहां मुलाकात हुई, तो बेचारे खुद में ना जाने क्यों  शर्मिंदा महसूस कर रहे थे ।  वैसे उनसे रहा नहीं  गया और चलते चलते उनसे हमारा परिचय भी हुआ और फिर काफी देर बात भी । वो  राजस्थान कैडर के आईएएस थे, उन्होंने मुझे अपने प्रदेश में आने का न्यौता भी दिया, हालाकि  मेरी उसके  बाद से फिर बात नहीं हुई।


नोट... वैसे आप ये लेख एक बार पढ़ चुके हैं, लेकिन मुझे सच्ची घटना पर आधारित ये लेख बहुत पसंद है और मैं जब भी मित्रों के बीच होता हूं और हमारे रोचक सफर की बात होती है, तो  मैं इसकी चर्चा जरूर करता हूं। मुझे लगा कि पिछले कुछ समय से विवादों वाले पोस्ट पढकर हम सबका मन खराब है, तो लीजिए जायकेदार पोस्ट ....

30 comments:

  1. बहुत ही रोचक ..

    ReplyDelete
  2. हँसी को दुहराना अच्छा लगता है :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, कई बार ऐसा दुहराना अच्छा लगता है

      Delete
  3. हंस्ते हंस्ते ही कमेंट लिख रही हूँ .....!!!
    हंसी रुक ही नहीं रही है ....!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. मकसद भी था आप सबको हंसाने का

      Delete
  4. मैं बेफिक्र था और आराम से सफर का लुत्फ उठा रहा था।…………ये हुई ना बात :)

    ReplyDelete
  5. और इस पोस्ट के आधार पर यात्रा संस्मरण श्रेणी के लिए आपका नाम प्रस्तावित कर दिया जाए, तो? :-)

    ReplyDelete
    Replies
    1. सारी... वो दिन मेरी जिंदगा का काला दिन होगा.. प्लीज

      Delete
  6. kya bat hai aaram se safar karne ka ye bhi ek tareeka hai..

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर और रोचक संस्मरण.....सस्नेह

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर जायके दार रोचक संस्मरण.,,,,


    MY RECENT POST,,,,,काव्यान्जलि,,,,,सुनहरा कल,,,,,

    ReplyDelete
  9. आप के इस आलेख से एक घटना याद आगयी
    १९९० में दिल्ली से वाराणसी जा रही थी . ओफ्फिशियल ट्रिप थी , बगल में एक सज्जन बैठे थे , उन्होने पूछा कहा जा रही हैं , क्या काम हैं इत्यादि . बता दिया जितना जरुरी था . वो उस समय थोमस कूक में काम करते थे . कुछ देर बाद बोले , उनकी कंपनी की गाडी आएगी , सो मुझे बिलकुल चिंता की जरुरत नहीं हैं .. वो मुझे मेरे होटल छोड़ कर ही जायेगे . मैने कह दिया जी ठीक हैं , थैंक्स .
    जब हवाई अड्डे पर उतर कर हम बाहर आये तो मेरी कंपनी की गाडी और ड्राईवर दोनों थे . वो इधर उधर खोज रहे थे , मैने कहा क़ोई बात नहीं मै आप को छोड़ देती हूँ , और मैने उनको छोड़ा . रास्ते भर बताते रहे , किसी किसी को वो अब नौकरी से निकलवा देगे .

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाहाहाहहाहा जी होता है ऐसा
      ऊंचे लोग ऊंची पसंद

      Delete
  10. फ़्लाईट की सवारी आपस में बात करले यह भी सोचने की बात है। वहां तो सारे ही नौगजे होते हैं। आपने भी अच्छी वाट लगाई उसकी :)

    ReplyDelete
  11. बहुत रोचक संस्मरण .... आपके सहयात्री का रवैया पढ़ कर शशि थरूर की बात याद आ गयी :):)

    ReplyDelete
  12. हा हा ये नुस्खा मेरा भी आजमाने का मन कर रहा है..:)
    सहयात्री के चेहरे पर किसी शॉक की कल्पना अभी से हो रही है..:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्लीज आप मत आजमाइयेगा, ये सब मंजे हुए खिलाड़ी का काम है।

      Delete
  13. बढिया किस्सा हैं ...पढ़ कर मज़ा आ गया

    ReplyDelete

जी, अब बारी है अपनी प्रतिक्रिया देने की। वैसे तो आप खुद इस बात को जानते हैं, लेकिन फिर भी निवेदन करना चाहता हूं कि प्रतिक्रिया संयत और मर्यादित भाषा में हो तो मुझे खुशी होगी।