आज की सबसे बड़ी खबर यही है कि गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद देश के पांच बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई और बंगलोर में होली से ठीक 24 घंटे पहले यानि मंगलवार (26 मार्च) की रात से जोगीरा... सररर...सररर, जोगीरा... सररर...सररर....सररर...सररर गाने पर रोक लगा दी गई है। इस रोक की कोई वजह नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ये सख्त कदम उठाया गया है। वैसे तो पुलिस की रोक के बाद इस गाने की सीडी मार्केट से गायब हो जानी चाहिए थी, लेकिन देखा जा रहा है कि सीडी की ना सिर्फ बिक्री बढ़ी है, बल्कि इस सीडी की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। मैं तो बचपन से देखता आ रहा हूं कि जब होली के हुड़दंगियों की टोली निकलती है तो उनके बीच में यही गाना जोगीरा... सररर...सररर, जोगीरा... सररर...सररर....सररर...सररर सबसे ज्यादा तेज आवाज मे सुनाई देता है, जबकि सच्चाई ये है कि मुझे आज तक इस गाने की पंक्ति का अर्थ समझ में नहीं आया, लेकिन गाया तो मैने भी है। चलिए अगर आपको पता चले कि आखिर ये क्या बला है, जोगीरा... सररर...सररर तो प्लीज मुझे जरूर बताइयेगा।
इस मामले में मैने जब पुलिस से जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला है, हम इस पर कुछ भी नहीं कह सकते। इस मामले में कोई भी जानकारी गृह मंत्रालय से ही लेनी होगी। चूंकि जोगीरा... सररर...सररर....सररर... महज एक गाना नहीं है , ये लोगों के दिलों में बसा हुआ है और लोग इसे बहुत मन से गुनगुनाते हैं। ये सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी जहां भारतीय बसे हैं, वो इसे बहुत ही मन से सुनते हैं। ऐसे में इस पर रोक लगा देना और इसकी कोई वजह ना बताना वाकई हिंदुस्तानियों के मूल अधिकारों का हनन है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम पहुंच गए गृह मंत्रालय। मैने देखा कि गृह मंत्रालय के बाहर बड़ी संख्या में लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि अगर उन्हें जोगीरा... सररर...सररर....सररर... गाने से रोका गया तो वो घर में बने पकवान को राजपथ पर लाकर इसकी होली जलाएंगे। इस चेतावनी से मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है।
बहरहाल देश में भारी नाराजगी को देखते हुए गृहमंत्रालय ने तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल, उड़ीसा, कर्नाटक, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर राज्यों से इस प्रतिबंध को हटा लिया है। अब इन प्रदेशों में लोग पहले की तरह ही इस गाने को गा सकेंगे। सरकार ने साफ कर दिया है कि उत्तर भारत खासतौर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मुंबई में तो इसे गाने की इजाजत किसी कीमत पर नहीं दी जा सकती। पता चला है कि पिछले साल कुछ लोगों ने 10 जनपथ के बाहर
ये गाना गा दिया था, इसके बाद से ही ये गाना और गायक दोनों सरकार की निगाह मे आ गए। जानकार तो यहां तक कहते हैं कि दस जनपथ के बाहर गाए गए इस गाने से सोनिया जी काफी ज्यादा नाराज थीं। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसला लिया गया और उसकी जानकारी मैडम को दी गई। कहा गया कि अब होली के एक दिन पहले इस गाने पर ही रोक लगा दिया जाएगा। बहरहाल मैडम का गुस्सा देख दस जनपथ के बाहर स्कूली बच्चों से आधे घंटे तक..
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
हाऊ आर वंडर व्हाट यू आर ।
गाया गया। तब कहीं जाकर सोनिया जी सामान्य हुईं। हालाकि इसकी राजनीतिक हल्कों में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। गाने पर रोक लगाने का आदेश देकर अपने प्रधानमंत्री तो डरबन चले गए। कहा तो ये जा रहा है कि उन्हें भी डर था कि कहीं इस बार उनके घर के बाह लोग ये गाना ना गाने लगें। इसीलिए वो होली के पहले निकल गए। वैसे पता चला है कि उनके साथ गए एक अफसर के बैग में इस गाने की सीडी बरामद हुई है। सीडी प्रकरण को प्रधानमंत्री ने बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि अगर वो हमारे हवाई जहाज की सुरक्षा में इतनी लापरवाही कर रहे हैं तो देश की सुरक्षा में कितनी करते होंगे? बहरहाल इस अधिकारी को प्रधानमंत्री के साथ गई टीम से निकाल दिया गया है और उसे स्वदेश वापस भेजा जा रहा है, जबकि सीडी को नष्ट कर दिया गया है।
इस बीच राजेडी सुप्रीमों लालू यादव, समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, उनकी मांग है कि जब तक जोगीरा... सररर...सररर....सररर... गाने पर लगी रोक नहीं हटती है वो अपने प्रदेश वापस नहीं जाएंगे। लालू ने सरकार पर आरोप लगाया है कि एक साजिश तहत उत्तर भारत के इस लोकप्रिय गाने को दूसरे प्रदेशों को सौंपा जा रहा है। बहरहाल ये मामला आसानी से सुलझता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच रेलमंत्री ने साफ किया है कि अगर लोगो को ये गाना इतना ही प्रिय है तो वो कुछ स्पेशल ट्रेन दक्षिण भारत के लिए चला देते हैं, लोग वहां जाकर इस गाने के साथ होली मनाएं। अभी ये मामला सुलझा भी नहीं था कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक और नोटिफिकेशन से बवाल खड़ा हो गया है। बताया गया है कि कुछ नामचीन ब्लागों को लेकर मंत्रालय ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ब्लागर्स इससे काफी खफा हैं। इसकी एक कापी मेरे हाथ लग गई है, देखिए आप भी।
उच्चारण क्या दिक्कत है ठीक कर सकते हैं ।
मेरी भावनाएं हो सके तो डायरी में लिखें।
जख्म जो फूलों ने दिए ठीक हुआ या नहीं।
दुनिया रंग रगीली ओह ! तो ?
चला बिहारी ब्लागर बनने पहुंचा या नही ?
यादें अब तो भूल जाइये।
उडन तस्वरी जमीन पर कब आएगी ?
कासे कहूं हे भगवान ! खत्म नहीं हुई तलाश ?
पहली बार तो ठीक है, पर कितनी बार !
बुरांस के फूल से भला क्या, गले लगाएं।
अहसास बेमानी है।
न दैन्यं न पलायनम् बोले तो बेमानी है !
कुछ दिल से और बाकी ?
गाफिल की अमानत बोले तो अमानती सामान गृह।
अपनों का साथ यानि यादों की बारात ।
झरोखा कहां रहा, अब तक खिड़की बन गई।
कौशल दिखेगा कब ?
मैं और मेरी कविताएं और दूसरे ब्लाग पर दूसरों की।
ठाले बैठे हैं तो कुछ काम करो भाई...
जाले साफ करना जरूरी है।
हथकड़ से बचकर।
एक ब्लाग सबका सच में !
भारतीय नारी जरा बच के !
पढ़ते-पढ़ते भी कहां पहुंचे ?
अपनी उनकी सबकी बातें यानि ग्राम पंचायत
सरोकार नहीं- नहीं सरकार !
परवाज.. शब्दों के पंख संभालना भी जरूरी
उल्टा तीर चूक गए निशाना !
मन के मन के मन चंगा तो कठौती में गंगा !
बातें कुछ दिल की कुछ जग की बेमानी है !
सुनहरी कलम से कभी ब्लाग ना लिखें
स्वप्न मेरे हकीकत क्यों नहीं हो जाते !
ताऊजी डॉट कॉम से परेशान ताईजी डॉट इन !
मग्गा बाबा का चिट्ठाश्रम से मग्गा गायब !
ताऊ डाट इन नजरबंद ।
ब्लॉग जगत के लोकप्रिय ब्लोगर्स कहां गए वो लोग !
Paradise बोले तो अब कच्चा लोहा !
मेरे गीत ! तेरे बिन सूने
My Expression बेमानी है !
HINDI KAVITAYEN, AAPKE VICHAAR कंधे पर हल लिए किसान !
बूँद..बूँद...लम्हे.... जाया होने से बचाएं ।
अभिव्यंजना बूझो तो जानें !
बहरहाल पहली बार देख रहा हूं कि होली के ठीक पहले देश में इतना तनाव है। खासतौर पर ब्लागर्स तो सरकार के फैसले और उसकी टिप्पणी को लेकर बहुत खफा है। पता चला है कि ब्लागर्स की नाराजगी की जानकारी गृह मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय हो गई है। इसके बाद मंत्रालय ने अपने नए नोटिफिकेशन में कहा है कि कोई भी "बुरा ना माने होली है" । लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप इस नोटिफिकेशन को पढ़कर उछल जाएं और गाने लगें जोगीरा सररर सररर सरर..... ।
नोट : इसी ब्लाग पर चर्चा मंच, वटवृक्ष, ब्लाग4वार्ता पर चली कैंची पढ़ना बिल्कुल ना भूंले। चलिए जी कोई बात नहीं मैं आपको उसका लिंक भी दे देता हूं। http://aadhasachonline.blogspot.in/2013/03/4.html
बहुत ही बेहतरीन होली की मस्ती भरा आलेख,होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार
Deleteहोली की ढेर सारी शुभकामनाएं..
महेन्द्र जी ,होली के रंग में पुरे रँगे है आप ...
ReplyDeleteसबसे पहले आपके नेटवर्क १८ को ३० से ऊपर
इनाम मिलने पर आपकी पूरी टीम को बधाई .....
जिन्दगी लाइव और २जी की टीम को भी बधाई
कहिये ..मेरे पसंदीदा ! आपको बधाई तो है ही .....
अब आप के सवालों का जवाब .....
जोगीरा... सररर...सररर, जोगीरा... का क्या मतलब है?
न कभी सुना ,न कभी गाया सो हम इससे अपने को
बरी मानते हैं ...
आपत्तिजनक टिप्पणी....
यादें.... अब तो भूल जाइये।
तो बताएं कैसे ???ये वक्त के देन है
आप के हिस्से में भी आएगी !
वक्त ने देकर मुझको, बुढ़ापा
याद करने को दी, इक कहानी
याद करता हूँ उस, वक्त को
छीन ली जिसने मेरी, जवानी ...
होली मुबारक ....:-))))
सर बहुत बहुत आभार..
Deleteआपको भी होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
यह प्रस्तुती रोचक है और श्रमसाध्य भी ..... .शुभ होली
ReplyDeleteजी आभार
Deleteहोली की शुभकामनाएं
बहुत बढ़िया अंदाज़ .. आपको और आपके पूरे परिवार को होली की ढेर सारी शुभकामनायें
ReplyDeleteजी आभार
Deleteहोली की ढेर सारी शुभकामनाएं
बहुत उम्दा रोचक सराहनीय प्रस्तुति ,,बधाई
ReplyDeleteआपको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं..
Recent post : होली में.
बहुत बहुत आभार
Deleteहोली की शुभकामनाएं
हम भी बस मन में गा रहे हैं, पर मन से गा रहे हैं।
ReplyDeleteबहुत बढिया
Deleteहोली की शुभकामनाएं
होली की हार्दिक शुभकामनायें!!!
जी आपको भी बहुत बहुत शुभकामनाएं
Deleteबहुत खूब उपाधियाँ ....:))
ReplyDeleteजी बहुत बहुत आभार
Deleteहोली की ढेर सारी शुभकामनाएं
एक मेरी भी ....:))
ReplyDeleteआधा सच - आप आधा झूठ क्यों लिखते हैं .....????
हाहाहहाहाह, बिल्कुल स्वीकार्य
Deleteहा हा हा हा हा ....महेंद्र जी ...होली के रंग में आपने सब को रंग डाला ....बड़ा ही मज़ा आया इस होली तो :)
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार
Deleteहोली की शुभकामनाएं..
मेरी और से ..आधा सच पूरा कब बनेगा ?
ReplyDeleteमस्त है मजेदार अपनी भी कहते तो मजा आ जाता !
हाहाहाहाहा, आधा ही रहने दीजिए, आधा ही नहीं पचा पा रहे हैं मित्रगण।
Deleteमेरी तो आपने पूरी कर दी ना... एक ही बात है।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
बौत खूब!
ReplyDeleteशुक्रिया अनूप जी
Deleteशुक्रिया
ReplyDelete:) डायरी चाहिए
ReplyDeleteहाहाहहाहा....
Deleteजरूर